दिवाली 2025: ‘थामा’ या ‘एक दीवाने की दीवानियत’- किससे बढ़ेगी स्क्रीन की रौनक, जानें कौन मारेगा बाजी?

दिवाली 2025 पर 21 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज होने जा रही हैं। दोनों फिल्मों का अलग-अलग जॉनर दर्शकों को लुभाने वाला है। जानिए कौन मारेगा बाजी इस दिवाली?

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 October 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

Mumbai: दिवाली का त्योहार करीब है और इस बार भी बॉलीवुड ने बड़े बजट और दमदार फिल्मों के साथ दर्शकों को खास तोहफा देने की तैयारी कर ली है। 21 अक्टूबर को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत'। दोनों फिल्मों की अलग-अलग शैली और स्टार कास्ट के चलते इनकी खूब चर्चा हो रही है।

'थामा': हॉरर कॉमेडी का तड़का

आयुष्मान खुराना की 'थामा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी ने काफी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। 'थामा' का ट्रेलर और संगीत भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 25-30 करोड़ रुपये के बीच रहने की संभावना है। वहीं, कोईमोई की रिपोर्ट बताती है कि 'थामा' 28-30 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है। अगर यह आंकड़े सही साबित होते हैं, तो यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी।

'एक दीवाने की दीवानियत' है रोमांस की नई कहानी

वहीं, दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी दर्शकों की उत्सुकता का कारण बनी हुई है। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane) 

Thama Teaser: मैडॉक यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ का टीजर रिलीज, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का धमाकेदार मेल

हर्षवर्धन की पिछली फिल्म 'सनम तेरी कसम' के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है जो इस फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई 'थामा' जितनी नहीं होगी। फिल्म के म्यूजिक को खासा सराहा जा रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा बड़ा धमाका नहीं कर पाएगी।

दिवाली पर कौन मारेगा बाजी?

दोनों ही फिल्मों का टाइप और जॉनर अलग है, इसलिए ये दर्शकों को अलग-अलग वजहों से आकर्षित करेंगी। 'थामा' हॉरर-कॉमेडी की वजह से ज्यादा भीड़ जुटा सकती है, खासकर युवाओं के बीच। वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' उन दर्शकों को लुभाएगी जो रोमांटिक और इमोशनल कहानियों के दीवाने हैं।

इस अक्टूबर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’, रोमांस और जुनून का होगा संगम

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक 'थामा' दिवाली के मौके पर ज़्यादा सफल हो सकती है, लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' को भी अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 October 2025, 12:11 PM IST