Friday Box Office: ‘हक’ और ‘जटाधरा’ की कमाई थमी, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में चल रहा टक्कर का खेल
हाल ही में रिलीज हुई ‘हक’, ‘जटाधारा’, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। जहां ‘हक’ और ‘जटाधारा’ कमाई के मामले में पिछड़ गईं, वहीं ‘थमा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने करोड़ों का बिजनेस किया है।