UP News: बेरूई में किसानों के लिए आयोजित हुआ ऑनलाइन बुकिंग कैंप, निशुल्क बीज किट वितरण

कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बीज किट वितरण के लिए एक विशेष ऑनलाइन बुकिंग कैंप आयोजित किया गया। कृषि विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी

Updated : 17 September 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी नीतियों और सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ग्राम बेरूई में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बीज किट वितरण हेतु एक विशेष ऑनलाइन बुकिंग कैंप आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र किसानों को समय पर लाभान्वित करना रहा।

निशुल्क बीज किट की ऑनलाइन बुकिंग

जानकारी के मुताबिक,  कार्यक्रम का नेतृत्व राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी शालू गौतम एवं न्याय पंचायत प्रभारी नेहा सिंह ने किया। कृषि विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही सैकड़ों किसानों की निशुल्क बीज किट की ऑनलाइन बुकिंग सुनिश्चित कराई।

सुविधाएँ मिलने से खेती की तैयारी आसान

किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कृषि विभाग का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि इस तरह की सुविधाएँ मिलने से खेती की तैयारी आसान होती है और समय पर बीज मिलने से उत्पादकता भी बढ़ती है।

किसानों की समृद्धि के लिए लगातार योजनाएँ

कैंप में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भाजपा मंडल महामंत्री साहिल कुमार शर्मा, मंडल मंत्री युवा मोर्चा घनश्याम साहू तथा बूथ अध्यक्ष बेनी सैनी ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए लगातार योजनाएँ चला रही है।अपने उद्बोधन में मंडल महामंत्री साहिल कुमार शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों की उन्नति और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएँ लागू कर रही है। किसानों की समृद्धि ही राष्ट्र की प्रगति है और यही सरकार का संकल्प भी है।

पहल से गांव में उत्साह का माहौल

ग्राम बेरूई में आयोजित इस निशुल्क बीज किट वितरण कैंप में बड़ी संख्या में किसान पंक्ति बद्ध होकर पहुँचे और ऑनलाइन बुकिंग कराते हुए आगामी फसल के लिए बीज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की।कृषि विभाग की इस पहल से गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला और किसानों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान उनके लिए सहायक साबित होंगे।

PM Modi Birthday: खून से लिखा खत, बुन्देलों ने PM मोदी को दी अनोखी जन्मदिन की बधाई

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 September 2025, 2:27 PM IST