

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध -नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बनाया गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बनाया गया।"मिशन-शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से जनपद के छह थानों में छात्राओं को 01 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया।
अधिकारियों को निर्देश
इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में कानून और पुलिसिंग के कार्यों को समझने की समझ विकसित करना तथा उनके मन में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण तैयार करना था। इस दौरान छात्राओं ने न केवल थाने की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया बल्कि आम जनता की समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
थाना प्रभारी गगहा नियुक्त
इस कार्यक्रम में शामिल छात्राओं में प्रमुख रूप से स्व0 ज्ञानदास राय इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा, गोला की कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि दूबे को थाना प्रभारी गोला, मुरारी इंटर कॉलेज की कक्षा 12 वीं की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट स्नेहा सिंह को थाना प्रभारी सहजनवां, नवल्स नेशनल एकेडमी की कक्षा 11 की छात्रा दीपांजलि को थाना प्रभारी खजनी, एवीएन एकेडमी की कक्षा 12 वीं की छात्रा एंजेल सिंह को थाना प्रभारी बांसगांव, विकास भारती विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा अनामिका सिंह को थाना प्रभारी पिपराइच, तथा राधिका महाविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन सिंह को थाना प्रभारी गगहा नियुक्त किया गया।
नागरिकों की शिकायतों को सुना
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने थाने में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को सुना और उनकी निस्तारण प्रक्रिया के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, विभिन्न रजिस्टर, मालखाना और जीडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जिम्मेदारी के प्रति जागरूक
मिशन शक्ति टीम के अधिकारी एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी इस दौरान मौजूद रहे और छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्रकार की पहल युवाओं को पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराती है तथा उन्हें अपने अधिकारों, सुरक्षा उपायों और समाज में अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक बनाती है।
सम्मान की भावना को भी मजबूत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि महिलाओं के प्रति समाज में सुरक्षा और सम्मान की भावना को भी मजबूत किया जा सकता है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
Politics News: रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन , जानें पूरी खबर
गोरखपुर पुलिस का यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सार्थक रूप से प्रस्तुत करता है और यह युवाओं में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।