UP News: उड़ीसा से प्रयागराज तक गांजा सप्लाई का पर्दाफाश, मिर्जापुर में हाई-टेक ट्रक से लाखों का माल बरामद

यूपी के मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, एसओजी और सर्विलांस की जॉइंट टीम ने 1.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 June 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

मिर्जापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मादक पदार्थ तस्करी का नया तरीका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम राजापुर मोड़ के पास कंटेनर ट्रक (वाहन संख्या NL 01 Q 7128) को रोका और तलाशी ली। ट्रक की ड्राइवर सीट के पीछे प्लाईवुड से बनाए गए गुप्त केबिन में कुल 4 कुंतल 24.700 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1.5 करोड़ बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान- चन्द्रमणि नायक पुत्र बाल्मिकी नायक (उम्र 34 वर्ष), निवासी कुडुताई, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा और 2. जोगेन्द्र नायक पुत्र सीमांचल नायक (उम्र 31 वर्ष), निवासी कुड़ुताई घाटीपाली, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से यह गांजा लेकर प्रयागराज ले जा रहे थे। तस्करी के लिए ट्रक के भीतर एक विशेष केबिन बनाकर उसमें गांजा छिपाया गया था।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

इस मामले में थाना लालगंज पर मुकदमा संख्या 237/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही, गांजा तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर लिया गया है।

ऐसे अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी

इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, उप-निरीक्षक शिवकरन सिंह, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी), उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस) सहित पुलिस टीम ने भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि, आगे भी ऐसे अपराधों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Location : 

Published :