

अमेठी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सवनगी में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान की छत डलवाना दबंगों को रास नहीं आया।
जमकर मारपीट,
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सवनगी में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान की छत डलवाना दबंगों को रास नहीं आया। आरोप है कि दबंगों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी, विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की और निर्माणाधीन छत को नुकसान पहुंचाया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गांव सवनगी में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान की छत डलवाना दबंगों को रास नहीं आया। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की और निर्माणाधीन छत को नुकसान पहुंचाया।
एक कमरे की छत डलवाई
जानकारी के मुताबिक, गांव सवनगी निवासी प्रेमचंद्र पुत्र रमेश्वर ने बताया कि 30 जून को उन्होंने अपनी भूमिधरी जमीन पर मकान बनवाते हुए एक कमरे की छत डलवाई थी। रात करीब 10 बजे वह अपने पुत्र बसंतलाल के साथ मौके पर मौजूद थे, तभी गांव के गया प्रसाद पुत्र साधूराम, कुंवर बहादुर सिंह पुत्र अंबिका सिंह, प्रमोद कश्यप पुत्र विजय कश्यप (सभी निवासी सवनगी) और अभिषेक सिंह पुत्र राजकुमार सिंह (निवासी ग्राम भींमी) मौके पर पहुंचे।
मारपीट की और छत में लगी बल्लियां व ठठिया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रेमचंद्र का आरोप है कि अभिषेक सिंह ने रंगदारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक उसे पांच लाख रुपये नहीं दिए जाते, तब तक निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा। विरोध करने पर चारों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित व उसके पुत्र से मारपीट की और छत में लगी बल्लियां व ठठिया गिरा दीं, जिससे छत का संतुलन बिगड़ गया और लाखों का नुकसान हो गया।पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए।
Maharajganj DM ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, इस विभाग मे दुर्व्यवस्था देख जताई नाराजगी
Video: “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला…ये क्या बोले गए सपा नेता, देखें Video