UP News: रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण नहीं हो रहा है मरीजों का अल्ट्रासाउंड, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

अमेठी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने नाराज बड़ी संख्या में महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

Updated : 31 July 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने नाराज बड़ी संख्या में महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बात की जिसके बाद महिलाओं ने उन्हें एक पत्र सौंपते हुए जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट को तैनात करने की मांग की। महिलाओं का आरोप था कि रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल अमेठी के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा था जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद अमेठी सीएचसी अधीक्षक आलोक तिवारी को अल्ट्रासाउंड करने के लिए दो दिनों के लिए जिला अस्पताल में तैनात किया गया। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन आलोक तिवारी फिर अमेठी लौट गए और अल्ट्रासाउंड ठप हो गया। आज इसी को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची और विरोध प्रदर्शन करने लगी।

अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट तैनात...

विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते हैं सीएमओ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बात की इसके बाद महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने की मांग की। महिला किसान नेत्री रीता सिंह ने कहा कि अमेठी जिले में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है कुछ दिन पहले हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था तो डॉक्टर आलोक तिवारी को दो दिनों के लिए जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में पहना दिया गया लेकिन फिर स्थिति वैसे ही हो गई। आलम यह है कि अल्ट्रासाउंड मशीन से शोपीस बनी हुई है और लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है रीता सिंह ने कहा कि यह अमेठी का दुर्भाग्य की अमेठी के तिलोई से विधायक मनकेश्वर सदन सिंह प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं बावजूद उसके अमेठी में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है अगर जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट की गई तो हम लोग बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विकास कार्यों की खुली पोल: विजयीपुर के महावतपुर असहट गांव में दलदल बना मुख्य मार्ग, राहगीर और छात्र-छात्राएं हो रहे परेशान

 

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 31 July 2025, 2:07 PM IST

Advertisement
Advertisement