

जिलाधिकारी ने बुधवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का औचक निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पढ़ें पूरी खबर
सप्रू चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
Prayagraj News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का औचक निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं चिकित्सालय की सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें डॉ0 आर0सी0 त्रिपाठी-सर्जन, डॉ0 अभिषेक मिश्रा-निश्चेतक, डॉ0 मनीषा अग्रवाल-दंत चिकित्सक, डॉ0 सैनी तिवारी-निश्चेतक, डॉ0 आर0एस0 ठाकुर-सर्जन, डॉ0 विमलेन्दु शेखर-चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ0 सुरेश सिंह-पैथालॉजिस्ट एवं डॉ0 मनीष कुमार मिश्रा-माइक्रो बायोलॉजिस्ट अनुपस्थित पाये गये, जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को अनुपस्थित चिकित्सकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
लोगों की बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने ओपीडी, रजिस्टेªशन काउंटर, रिपोर्ट काउंटर, पेमेंट काउन्टर, आपरेशन वार्ड व महिला सर्जिकल वार्ड, सेमीप्राइवेट वार्ड, पीआईसीयू, एमआरआई कक्ष, डिजिटल एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया व अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। जिलाधिकारी ओपीडी रजिस्टेªशन काउंटर पर पहुंचकर आज ओपीडी में कितने रजिस्टेªशन हुए है, की जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि आज सुबह 09ः20 बजे तक 456 रजिस्टेªशन हुए है, प्रायः लगभग 2000 से 2200 तक प्रतिदिन ओपीडी होती है। उन्होंने ओपीडी के बाहर इंतजार कर रहे लोगो एवं आभा आईडी काउंटर पर लोगो की बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है।
इलाज के लिए आये हुए मरीजों से बातचीत...
जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक ओपीडी कक्ष का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और ओपीडी में चिकित्सकों से उनके अनुभव एवं पैरामेडिकल स्टॉफ से उनकी शैक्षिक योग्यता व कब से कार्य कर रहे है। उसके बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं, बायोमेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट, साफ-सफाई की व्यवस्था एवं वहां आने वाले मरीज किस प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हैं। जिलाधिकारी ने इलाज के लिए आये हुए मरीजों से बातचीत कर उनकी बीमारियों, समस्याओं एवं चिकित्सालय की सुविधाओं व यहां पर हो रहे इलाज के बारे में जानकारी ली गयी, जिसपर संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ।
उन्होंने ओपीडी में उपस्थित लोगो से ओपीडी में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को चिकित्सक एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं मरीजों की कोई भी जांच बाहर से न कराये जाने व चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा नहीं लिखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अन्तर्गत जेनरिक मेडिकल स्टोर को शुरू किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए जा