

रायबरेली से ऊंचाहार के डाड़ेपुर मजरे ईश्वरदासपुर गांव के पास सड़क पर जा रहे युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। युवक को रेल लाइन किनारे खंभे में बांध दिया गया और बेल्ट व लाठी डंडे जमकर पीटा गया। इससे उसकी मौत हो गई। पढिये पूरी खबर
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऊंचाहार के डाड़ेपुर मजरे ईश्वरदासपुर गांव के पास सड़क पर जा रहे युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। युवक को रेल लाइन किनारे खंभे में बांध दिया गया और बेल्ट व लाठी डंडे जमकर पीटा गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है। इसका पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।
क्या है पूरी खबर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर बुधवार की रात लगभग 1 बजे 40 वर्षीय एक युवक पैदल जा रहा था। तभी गांव के पास ग्रामीणों ने उसे बुलाया और रात में जाने की वजह पूछी वह कुछ नहीं बता पाया। इसके बाद चोर होने की अफवाह उड़ी और कुछ मिनट में वहां भीड़ लग गई। भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास नहर किनारे खंभे से बांध दिया और बेल्ट व डंडे से पिटाई की।
बेहोश होकर जमीन पर गिर
जानकारी के मुताबिक, पिटाई से के चलते उसका शरीर काला पड़ गया। उसके सिर में भी गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख पिटाई करने वाले लोग भाग निकले। रात में किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
विजयादशमी पर ये क्या हुआ?…जिंदगी और मौत के बीच जूझा मासूम, पढ़ें देवरिया की ये चौंका देने वाली खबर
युवक वहीं पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह मौत की खबर से वहां मजमा लग गई। अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। उसकी शिनाख्त कराई जा रही है।