नामीबिया का धमाका! टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, भारत से श्रीलंका तक दिखेगा जलवा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया ने तंजानिया को 63 रन से हराकर क्वालीफाई कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट की 16वीं टीम बनी है। भारत और श्रीलंका इस बार संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 October 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

Harare: टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने जा रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट में पहले ही 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी थीं, अब 16वीं टीम के रूप में नामीबिया ने भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।

नामीबिया ने तंजानिया को हराकर बनाई जगह

अफ्रीका रीजनल फाइनल के अहम मुकाबले में नामीबिया ने तंजानिया को 63 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि जेजे स्मित ने 43 गेंदों में तेज 61 रन ठोके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 111 रन ही बना सकी। तंजानिया की ओर से अभिक पटवा ने सबसे ज़्यादा 31 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस जीत के साथ नामीबिया ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं टीम के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब तक क्वालीफाई कर चुकी 16 टीमें

  • भारत (मेजबान)
  • श्रीलंका (मेजबान)
  • अफगानिस्तान (सुपर आठ 2024)
  • ऑस्ट्रेलिया (सुपर आठ 2024)
  • बांग्लादेश (सुपर आठ 2024)
  • इंग्लैंड (सुपर आठ 2024)
  • दक्षिण अफ्रीका (सुपर आठ 2024)
  • वेस्टइंडीज (सुपर आठ 2024)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका (सुपर आठ 2024)
  • पाकिस्तान (आईसीसी रैंकिंग)
  • न्यूज़ीलैंड (आईसीसी रैंकिंग)
  • आयरलैंड (आईसीसी रैंकिंग)
  • कनाडा (अमेरिका क्षेत्रीय फाइनल)
  • नीदरलैंड (यूरोप क्षेत्रीय फाइनल)
  • इटली (यूरोप क्षेत्रीय फाइनल)
  • नामीबिया (अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल)

तीन और टीमों का होगा चयन

अब बचे हुए तीन स्थानों के लिए मुकाबला एशिया और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर में होगा, जो 8 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा। इस क्वालीफायर में जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से शीर्ष तीन टीमें 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।

लगातार दूसरी बार किया क्वालीफाई

नामीबिया की यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वह लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। टीम के खिलाड़ी अब भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।

Location : 
  • Harare

Published : 
  • 2 October 2025, 5:53 PM IST