

फतेहपुर के गाजीपुर कस्बा निवासी व्यवसायी रियाज अहमद की पुत्री असमुल हुस्न ने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर जब अपने घर पहुंची, तो कस्बे में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। पढें पूरी खबर
रूस से MBBS की पढ़ाई पूरी कर लौटी बेटी
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर कस्बा निवासी व्यवसायी रियाज अहमद की पुत्री असमुल हुस्न ने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर जब अपने घर पहुंची, तो कस्बे में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। बिटिया की इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं क्षेत्रीय लोगों और समाज के तमाम वर्गों ने स्वागत कर गर्व जताया।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं...
जानकारी के मुताबिक, इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी अयाह शाह विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार यादव स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ असमुल हुस्न के घर पहुंचे और उन्हें माला पहनाकर व मुख मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। असमुल हुस्न ने विदेश में रहकर जिस तरह से कड़ी मेहनत कर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है, वह पूरे फतेहपुर जनपद और गाजीपुर कस्बे के लिए गर्व की बात है। समाजवादी पार्टी ऐसी होनहार बेटियों का सम्मान करती है और हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है। वहीं परिवार के लोग भी बेटी की इस उपलब्धि से खुशी के भाव में डूब गए।
छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह
मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि असमुल हुस्न क्षेत्र की उन बेटियों के लिए प्रेरणा हैं, जो बड़े सपने देखती हैं और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखती हैं। असमुल हुस्न की उपलब्धि की खबर फैलते ही क्षेत्रीय ग्रामीण, समाज के गणमान्य लोग, युवाओं व छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अयाह शाह विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य शाह प्रतिनिधि अवधेश कुमार, सेक्टर अध्यक्ष मयंक यादव, सोनू यादव, नवरंग, रियाज, गुड्डू, देवेंद्र साहू सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
रायबरेली में स्कूल बस ड्राइवरों का चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन, योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्रवाई