UP News: कौशांबी में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, नगर पालिका कर्मचारियों में हुई जमकर झड़प

कौशांबी से खबर सामने आई है। यहां इन दिनों जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी के आदेश पर मंझनपुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का दस्ता पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 August 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से खबर सामने आई है। यहां इन दिनों जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी के आदेश पर मंझनपुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का दस्ता पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया।

क्या है पूरा मामला

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज में किसानों के हक के लिए किया धरना, सरकार पर जमकर साधा निशाना

जानकारी के मुताबिक, अभियान के तहत नगर पालिका के कर्मचारी गोपाल, रोहित गौतम और जावेद जब मंझनपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो कुछ दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि दर्जन से अधिक लोगों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। मारपीट में नगर पालिका के तीनों कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

अतिक्रमण हटाने के दौरान इस तरह की हिंसा...

खाद की बोरियों में बड़ा खेल! प्रशासन की छापेमारी में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा, जांच के आदेश जारी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। नगर पालिका की ओर से इस मामले में लिखित तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस घटना से सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका कर्मियों में भारी आक्रोश है। इस मामले में कर्मचारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिलहाल घटना के बाद मंझनपुर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है।

भदोही में मानवता शर्मसार: खेत में नवजात को जन्म देकर युवती फरार, चोट के निशान से ग्रामीणों में मची सनसनी

 

Location :