UP Panchayat Polls: यूपी में पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज, BJP का बड़ा ऐलान; जानिए पूरा गेम प्लान?

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी पार्टी की यूपी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहत तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 June 2025, 6:57 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रांजिट विज़िट के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अब पंचायत से लेकर विधानसभा तक के चुनावों के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। पीएम मोदी के स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेन्द्र चौधरी ने बीजेपी की संगठनात्मक रणनीति, विपक्ष पर हमले और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर अहम बातें साझा कीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   चौधरी ने कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित दल है, जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक ढंग से संगठन का निर्माण करता है। उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव टालना पड़ा, लेकिन अब जल्द ही उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में ढाई करोड़ से अधिक सदस्य और 11 लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं, जो भाजपा की ताकत को दर्शाता है।

सपा के PDA पर बड़ा हमला

सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर करारा हमला करते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद को बढ़ावा देने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि “सपा हमेशा समाज को बांटने का काम करती रही है, लेकिन अब जनता उनके इस एजेंडे को समझ चुकी है।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर विश्वास रखती है और यही कारण है कि तीसरी बार जनता ने नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया।

जातिगत जनगणना पर भी सपा-कांग्रेस को घेरा

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि जब सपा और कांग्रेस की सरकारें केंद्र और राज्य में थीं, तब उन्होंने कभी इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई। भाजपा की सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। चौधरी ने यह भी जोड़ा कि सरकार आंकड़ों के आधार पर योजनाएं तैयार कर रही है, न कि राजनीतिक समीकरणों के आधार पर।

पंचायत चुनाव की रणनीति और बिजली विवाद

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी जल्द ही जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं और जिला पंचायतों को भी पर्याप्त फंड दिए गए हैं।

बिजली संकट को लेकर विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार बिजली वितरण में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित कर रही है। ग्रामीण, शहरी और जिला मुख्यालयों में तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति हो रही है। कुशीनगर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह सियासी संकेत साफ है — पार्टी न केवल पंचायत चुनावों के लिए तैयार है, बल्कि विपक्षी नारे और समीकरणों को भी तोड़ने की रणनीति बना चुकी है। अब निगाहें इस बात पर होंगी कि भाजपा की संगठनात्मक तैयारी जमीनी स्तर पर किस रूप में नजर आती है।

Location : 

Published :