हिंदी
महराजगंज के एक मैरेज हाल में आयोजित पशु विकास केंद्र प्रभारियों की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्र प्रभारियों को सम्मानित किया गया। कृत्रिम गर्भाधान और खनिज मिश्रण में बेहतर कार्य के लिए आशुतोष कुमार को द्वितीय, बाबूलाल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पशु विकास केंद्र प्रभारियों को किया गया सम्मानित
महराजगंज: नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित पशु विकास केंद्र प्रभारियों की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्र प्रभारियों को सम्मानित किया गया। कृत्रिम गर्भाधान एवं खनिज मिश्रण में बेहतर कार्य के लिए आशुतोष कुमार को द्वितीय तथा बाबूलाल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जोनल अधिकारी गोरखपुर डॉ. अशोक मिश्रा और जनपद प्रभारी संजय कुमार चतुर्वेदी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। बैठक में सभी केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।
सम्मान समारोह का आयोजन
जानकारी के मुताबिक, जनपद मुख्यालय स्थित शंकर वाटिका में शुक्रवार को उत्कृष्ट केंद्र प्रभारियों की बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पशु विकास विभाग की इस बैठक में केंद्र प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की गई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रभारियों को सम्मानित किया गया।
केंद्र प्रभारियों को पुरस्कृत
इस अवसर पर कृत्रिम गर्भाधान एवं खनिज मिश्रण वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले केंद्र प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया। केंद्र प्रभारी आशुतोष कुमार को द्वितीय तथा बाबूलाल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें जोनल अधिकारी गोरखपुर डॉ. अशोक मिश्रा एवं जनपद प्रभारी संजय कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा
जानकारी के मुताबिक, बैठक में पशुपालन से संबंधित नवीन तकनीकों, खनिज मिश्रण के उपयोग तथा पशुधन उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित खनिज मिश्रण एवं संतुलित आहार से पशुओं की सेहत में सुधार होता है और दुग्ध उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है।
महराजगंज: चक्रवाती तूफान मोंथा ने तोड़ी किसानों की कमर, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या बोले अन्नदाता
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण
जनपद प्रभारी संजय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र प्रभारियों की भूमिका ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रभारियों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर पशुपालकों को वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन के लिए प्रेरित करें।
महराजगंज में नाबालिग ने किया बड़ा कांड…Video देख दंग रह गई महिला, मचा हड़कंप
कार्यक्रम का संचालन तकनीकी अधिकारी
इस अवसर पर जिले के सभी केंद्र प्रभारी, पशु विकास विभाग के अधिकारी एवं अनेक पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।