UP News: कौशाम्बी में सूखे कुएं में कूदा युवक…निकालने पहुंचे लोग को दी ये धमकी, मामला कर देगा हैरान

कौशाम्बी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी में एक सूखे कुएं में एक सनकी युवक कूद गया। युवक के कुएं में कूद जाने की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया, पढ़ें पूरी खबर

Updated : 27 August 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

कौशाम्बी:  यूपी के कौशाम्बी  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी में एक सूखे कुएं में एक सनकी युवक कूद गया,युवक के कुएं में कूद जाने की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं युवक को जब निकाले के लिए गांव वाले और परिजन पहुंचे तो  उसने हंगामा शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  यह घटना नगर पालिका परिषद भरवारी की है। यहां अचानक युवक सूखे कुएं में कूद गया। वहीं युवक के परिजन और मोहल्ले के लोग उसको निकालने का प्रयास कर रहे है तो वह उन्हें ही फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर की है।

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी...

जहां का एक युवक त्रिलोकी पटेल पुत्र बनवारी पटेल बुधवार की सुबह अचानक से पहुंचा और घर के पास ही बने सूखे खूंटे में कूद गया,कुंए में कूदने से उसे चोट भी आई है,परिजनों और मोहल्ले के लोगों को पता चला तो लोगो की भीड़ लग गई,लोगो ने युवक को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया तो वह उल्टा सभी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया,जिससे लोग डर गए और उसे निकालना बंद कर दिया।

कानपुर में निकली सिद्दिविनायक श्री गणेश शोभायात्रा, जानिए क्यों माना जाता है देश का इकलौता गणेश मंदिर

पुलिस के आने के बाद ही अब इसे बाहर...

लोगो ने इसकी सूचना कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस सहित डायल 112 को भी दी है,लोगो का कहना है कि पुलिस के आने के बाद ही अब इसे बाहर निकाला जाएगा। गौरतलब है कि   आज के समय में अजीब -अजीब घटना सामने आने लगी। जिसे सोचकर ही मन भ्रमित हो जाता है। सवाल है आखिर ये युवक  कुएं में क्यों  कूद गया, वहीं निकालने की बात  पर सबको धमकी दे रहा है, आखिर वह कुंए में बैठना चाहता है?

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 27 August 2025, 2:04 PM IST

Advertisement
Advertisement