Site icon Hindi Dynamite News

UP Fire: कानपुर में भीषण आग का तांडव…मचा हड़कंप, 15 से 20 लोगों का रेस्क्यू

कानपुर बेकनगंज थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर
Published:
UP Fire: कानपुर में भीषण आग का तांडव…मचा हड़कंप, 15 से 20 लोगों का रेस्क्यू

कानपुर:  यूपी के कानपुर बेकनगंज थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही एफएसओ कैलाश चंद्र और कर्नलगंज प्रदीप शर्मा एफएसओ अपनी टीम और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ आग पर काबू पाया गया बल्कि करीब 15 से 20 लोगों का सफल रेस्क्यू भी किया गया।

15 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर

राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हमें जैसे ही सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर यूनिट्स के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। लगभग 15 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है,गनीमत रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। लोगों ने भी मदद की और समय रहते बड़ी दुर्घटना को टाल लिया गया*

Barabanki News: जहांगीराबाद में हरे पेड़ों की कटाई से हड़कंप, पुलिस और वन विभाग पर लगा ये आरोप

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक,  बेकनगंज थाना क्षेत्र से भीषण आग लगने की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसओ कैलाश चंद्र लाटूश रोड और कर्नलगंज एफएसओ प्रदीप शर्मा अपनी-अपनी यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया और लगभग 15 से 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कराया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और न ही जनहानि हुई।

बड़ी ख़बर: महराजगंज में राजस्व निरीक्षक के रिश्वतखोरी में रंगे हाथ! ऑडियो-वीडियो लीक, डीएम ने किया सस्पेंड

 

Exit mobile version