UP Farmers: बधाई हो किसानों! आ रही है ऐसी योजना, जो बदल देगी खेती का भविष्य

योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की समृद्धि और खेतों के विकास के लिए एक और नई योजना की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 June 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की समृद्धि और खेतों के विकास के लिए एक और नई योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम है राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन। इस योजना के तहत "एक ग्राम पंचायत, एक क्लस्टर" मॉडल लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक तरीके से खेती करना और किसानों की आय को कई गुना बढ़ाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सरकार के मुताबिक, प्रत्येक क्लस्टर 50 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा और इसमें कम से कम 125 किसानों को शामिल किया जाएगा। पहले साल सरकार की तरफ से 7.16 लाख रुपये और दूसरे साल 6.83 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान से किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक खेती से लागत भी कम आएगी और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

उपज का मिलेगा उचित मूल्य 

इस योजना के तहत किसानों को फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेयरहाउस, और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न सिर्फ फसल की बर्बादी रुकेगी, बल्कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा।

बाजार में पकड़ होगी मजबूत

किसानों को उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जोड़ा जाएगा ताकि उनकी बाजार में पकड़ मजबूत हो और वे संगठित होकर अपने उत्पाद बेहतर कीमत पर बेच सकें। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 तक लाखों किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए, जिससे खेती को अधिक लाभदायक और टिकाऊ बनाया जा सके।

प्राकृतिक खेती इस योजना का मुख्य आधार होगी। इसमें रासायनिक खादों और कीटनाशकों का प्रयोग नहीं होता, जिससे मिट्टी की सेहत बेहतर बनी रहती है और उपज भी स्वास्थ्यवर्धक होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली लाएगी और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी। सरकार खेती की लागत कम कर उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो सके।

योगी सरकार बीते वर्षों में भी किसानों के हित में कई योजनाएं लागू कर चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर साल करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं एफपीओ योजना से किसानों को एकजुट होकर बेहतर बाजार पहुंच मिली है। अब प्राकृतिक खेती योजना इन प्रयासों को और मजबूती देगी।

Location : 

Published :