हिंदी
कुशीनगर जिला स्टेडियम में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सांस्कृतिक विरासत और विकास पर जोर दिया। बच्चों ने लोक प्रस्तुतियां दीं, और 16.04 करोड़ की योजनाओं का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंच से कहा कुछ खास
Kushinagar: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज जिला स्टेडियम कुशीनगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यूपी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब उन्हें कुशीनगर जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया गया था, तो नेपाल सीमा से सटे इस जनपद की जिम्मेदारी लेकर उन्हें थोड़ी आशंका थी। लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने अनुभव किया कि कुशीनगर सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराएं रामायण जैसे महान ग्रंथों के माध्यम से आगे बढ़ी हैं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। मंत्री ने विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि कजरी जैसी लोक विधाओं को बचाने में नई पीढ़ी की भागीदारी प्रेरणादायक है।
सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने कहा कि वर्ष 1950 में उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी, लेकिन यूपी दिवस मनाने में करीब 70 वर्ष लग गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सुरक्षित और विकास के पथ पर अग्रसर है।
राज्यसभा सांसद कुंवर आर.पी.एन. सिंह ने कहा कि कुशीनगर जनपद जिस गति से विकास कर रहा है, उसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।
दीप प्रज्वलन करते मुख्य अतिथि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी देश से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशासन सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य कर रहा है और आने वाले समय में हर तीन महीने में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। उन्होंने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कजरी और अन्य लोक विधाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डमी चेक के माध्यम से लगभग 16 करोड़ 4 लाख रुपये की योजनाओं का वितरण मुख्य अतिथि और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।
बच्चों से कार्यक्रम की महत्ता पर बातचीत करते प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
इस अवसर पर विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, पिछड़ा आयोग सदस्य फूल बदन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, परियोजना निदेशक पियूष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और योजनाओं के वितरण के साथ उत्तर प्रदेश दिवस का यह आयोजन जनपद कुशीनगर में एक यादगार अवसर के रूप में दर्ज हुआ। कार्यक्रम ने न केवल सांस्कृतिक विरासत की महत्ता को उजागर किया बल्कि विकास की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।