UP Crime: गोरखपुर में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को दबोचा, बरामद हुई ये चीज

चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 7 October 2025, 8:10 PM IST

गोरखपुर: शहर में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई है।

 क्या है पूरी खबर?

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन व उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्रीकेत सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी उसका, पोस्ट मीरपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर तथा अरुण राजभर पुत्र सुरज राजभर निवासी डोहरिया बाजार, तारनचक थाना चिलुआताल गोरखपुर के रूप में हुई है।

गोरखपुर: स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात

पुलिस के अनुसार,  6 अक्टूबर 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 0226/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। तत्पश्चात, गहन जांच व सुरागरसी के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है और दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Road Accident: गोरखपुर में ट्रेलर की टक्कर से दर्दनाक हादसा, बाइक सवार ने गवाई जान

इस सफलता में म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन, का0 अंकित कुमार, का0 मिथिलेश यादव और का0 मनोज कुमार की भूमिका सराहनीय रही। टीम की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि कोतवाली पुलिस चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार सक्रियता और तत्परता से शहर में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। पुलिस का यह कदम न केवल अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा का भाव मजबूत करेगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 7 October 2025, 8:10 PM IST