UP Crime: रायबरेली में धारदार हथियार से हुआ बड़ा कांड, मचा हड़कंप

यूपी में बेखौफ दबंगो का कहर देखा जा रहा है। रायबरेली में ट्रैक्टर चालक व मालिक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जेब में रखे पैसे भी छीनने का आरोप है। साथ ही हमलावरों ने उसके बेटे को जमकर मारा पीटा।

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेखौफ दबंगों ने एक ट्रैक्टर चालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जेब में रखे पैसे भी छीनने का आरोप है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।

लोहे की रोड से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, मामला हरचंदपुर थानाक्षेत्र के कठवारा के पास 5 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला कर पैसे छीन लिया ट्रैक्टर मालिक के मौके पर पहुंचने पर हमलावरों ने धारदार हथियार व लोहे की राड से जमकर मारा पीटा और मौके से फरार हो गए।

रायबरेली: प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने पर आशाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस को लिखित तहरीर

जिसमें गौरव सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी पूरे लाखन सिंह मजरे बरगदहा थाना हरचंदपुर को गंभीर चोटें आई है राहगीरों व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचन्दपुर लाया गया जहां पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो वही गम्भीर मात्रा में चोटहिल व गौरव सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहा चोटहिल के पिता शिवपूजन सिंह द्वारा 5 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हरचंदपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

रायबरेली: सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

घटना से क्षेत्र में सनसनी

जिसमें कहा गया है कि हमलावरों ने उसके बेटे को जमकर मारा पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। 5000 रुपये ड्राइवर से लूट लिए मेरे बेटे की सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गए तथा चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दियाहरचंदपुर पुलिस की लचर कार्य प्रणाली तथा बीती रात आठ बजे घटित हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं लिखित तहरीर मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा क्या और बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। हरचंदपुर पुलिस न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक की साख को भट्टा लगा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 October 2025, 6:19 PM IST