

गोरखनाथ थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कुख्यात गैंग लीडर अमन कुमार भारती और उसके साथी तरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराध और अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
Gorakhpur: जिले में संगठित अपराध और अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात गैंग लीडर अमन कुमार भारती और उसके साथी तरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों अपराधी लंबे समय से लूट, डकैती, हत्या और अन्य संगठित अपराधों में सक्रिय थे।
गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार भारती पुत्र सीताराम, निवासी बिछिया जंगल तुलसीराम खुदी टोला, थाना शाहपुर, तथा गैंग का सदस्य तरुण राय पुत्र दयानन्द राय निवासी मकान नंबर 849 सी जगदंबा गली मोहद्दीपुर, थाना कैंट, जनपद गोरखपुर है। पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों ने संगठित गिरोह बनाकर लूट जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दिया। इनके आतंक से इलाके में दहशत का माहौल कायम था।
शहर में अपराध नियंत्रण की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर दोनों अपराधियों के विरुद्ध थाना गोरखनाथ पर मुकदमा संख्या 423/25 धारा 2(ख),(XI),(XVII)/3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पाकिस्तान को इंजन सप्लाई पर अड़ा रूस, भारत की अपील ठुकराई! क्या पुतिन खेल रहे हैं डबल गेम?
अमन कुमार भारती पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, चोट, चोरी, डकैती, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं उसका साथी तरुण राय भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है, जिस पर हत्या, चोट, चोरी और डकैती के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने कहा कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराधियों के मन में भय पैदा करना और जनमानस से अपराध का खौफ मिटाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि गोरखपुर में संगठित अपराध करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। यह कार्रवाई पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कड़ी और निरंतर मुहिम का हिस्सा है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और अपराधियों में कानून का भय और अधिक गहरा होगा।