

फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 31 लाख रुपये मूल्य के 112 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया। पढ़ें पूरी खबर
112 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 31 लाख रुपये मूल्य के 112 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया।
मोबाइल फोन लौटने पर लोगों के चेहरों पर खुशी
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह और डीएसपी जाफरगंज दुर्गेश दीप ने मोबाइल फोन मालिकों को उनके उपकरण वापस किए। मोबाइल फोन लौटने पर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
Fatehpur News: शादी की तैयारी में जुटा था घर, तभी आई ऐसी खबर कि डोली की जगह उठी अर्थी…
नागरिकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान
एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस की टीमों ने इन मोबाइलों को भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थानों से खोजा। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य आम नागरिकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान करना है।
फोन तीन महीने पहले घर के बाहर से गायब
मोबाइल पाने वालों में सुचेंद्र सिंह ने बताया कि उनका फोन करीब एक साल पहले बाजार में खो गया था, लेकिन आज पुलिस की मेहनत से उन्हें वापस मिल गया। वहीं, बकेवर थाना क्षेत्र के जसपाल सिंह ने कहा कि उनका फोन तीन महीने पहले घर के बाहर से गायब हुआ था, जिसे आज उन्हें लौटा दिया गया।
Fatehpur News: फतेहपुर में नवरात्रि के बाद मां दुर्गा की मूर्तियों का धूमधाम से विसर्जन
जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत
इसी तरह सुनीता देवी, राजेश कुमार, अनिल यादव, शिव कुमार और कल्पना सिंह जैसे अन्य नागरिकों ने भी पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके फोन वापस मिल पाएंगे, लेकिन पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता से उन्हें सुरक्षित लौटाया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हो।