UP Crime: गोरखपुर में चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 24 August 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। खोराबार थाना पुलिस ने यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की और इनके कब्जे से चोरी के आभूषण भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में कई ऐसे हैं जिनका आपराधिक इतिहास पहले से रहा है।

घटना का खुलासा

यह पूरा मामला 22 अगस्त 2025 को सामने आया, जब एक महिला वादिनी ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थी। तभी कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनके गले से आभूषण चुरा लिया और मौके से फरार हो गईं। पीड़िता की शिकायत पर खोराबार थाने में मुकदमा संख्या 558/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। बाद में जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में धारा 317(2) बीएनएस को भी शामिल कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त और उनका इतिहास

पुलिस ने इस मामले में जिन 6 अभियुक्तों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं –आशा देवी पत्नी मिश्री प्रसाद निवासी विशम्भरपुर, कैम्पियरगंज, गोरखपुर (पूर्व में भी चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज) अंजली पत्नी डमरू प्रसाद निवासी विशम्भरपुर, कैम्पियरगंज, गोरखपुर सरोजा पत्नी रवि निवासी गाजीपुर मठिया बाजार, अतरौलिया, आजमगढ़आरती देवी पत्नी अमित निवासी अमरहा, मेहदावल, संतकबीर नगर (हाल निवासी जंगलऊन बौरहवा, खलीलाबाद) दिनेश कुमार पुत्र भूल्लन निवासी जंगलऊन बौरहवा, कोतवाली खलीलाबाद, संतकबीर नगर रवि कुमार पुत्र गुड्डर निवासी गाजीपुर मठिया बाजार, अतरौलिया, आजमगढ़

Gorakhpur News: हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त ध्रुव कुमार गिरफ्तार, बांका बरामद

पुलिस की कार्रवाई

इस सफलता के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान है। पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैण्ट और थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अनूप कुमार की अगुवाई वाली टीम ने इस गिरोह को धर दबोचा। इस ऑपरेशन में उप-निरीक्षक चन्दन नारायण, महिला उप-निरीक्षक कृति कुमारी, हिमांशी पाण्डेय, महिला कांस्टेबल सविता यादव, कांस्टेबल राजू यादव और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।

बरामदगी और आगे की जांच

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों में हुई चोरी की घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। इस दिशा में गहन जांच की जा रही है।

जनता से अपील

गोरखपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने कीमती सामान और गहनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख का उदाहरण है, जिससे निश्चित रूप से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

 

Location :