UP Crime: गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर किया ये बड़ा कांड, मामला जान पकड़ लेंगे माथा

गोरखपुर के खजनी में विदेश भेजने के झूठे वादे कर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाला एक वांछित अभियुक्त आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खजनी पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे रणविजय यादव उर्फ मुलायम यादव को गिरफ्तार कर लिया,पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 August 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

खजनी:  गोरखपुर के  खजनी में  विदेश भेजने के झूठे वादे कर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाला एक वांछित अभियुक्त आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खजनी पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे रणविजय यादव उर्फ मुलायम यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त ग्राम भैसही खुर्द, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर का निवासी है और इसके खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पीड़ितों को धोखा देकर फरार...

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खजनी के नेतृत्व में यह ऑपरेशन सफल हुआ। उपनिरीक्षक सत्यदेव और कांस्टेबल बृजेश यादव की टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, रणविजय यादव लोगों को विदेश में नौकरी और बेहतर जिंदगी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। इसके बाद वह पीड़ितों को धोखा देकर फरार हो जाता था। पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर उसके खिलाफ खजनी थाने में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।

कई लोगों को अपने जाल में फंसाया...

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों में धारा 419 (छल), 420 (धोखाधड़ी), और 406 (विश्वासघात) के तहत मामले शामिल हैं। ये मुकदमे क्रमशः मुकदमा संख्या 305/2024, 306/2024, 307/2024, 308/2024, और 359/2024 हैं, जो सभी खजनी थाने में दर्ज किए गए। इन मामलों में रणविजय ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और उनके साथ लाखों रुपये की ठगी की।

त्वरित कार्रवाई करते हुए  गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी। सोमवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उसके अन्य अपराधों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग...

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस से ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद, हाईकोर्ट ने माना हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी गंभीर, इस दिन फिर होगी सुनवाई

 

Location :