Auraiya News: औरैया में यूडीएसपी पोर्टल की शुरुआत, यूपी बना टीकाकरण की डिजिटल निगरानी करने वाला पहला राज्य

औरैया में यूडीएसपी पोर्टल की शुरुआत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 May 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। औरैया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) का शुभारंभ किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जो वैक्सीन प्रिवेंटेबिल डिजीजेस (वीपीडी) की रीयल-टाइम डिजिटल निगरानी करेगा। कार्यक्रम की निगरानी जिला अधिकारी (डीएम) इंद्रमणि त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राकेश सिंह ने पोर्टल की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी की निगरानी में हुआ आयोजन

जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूडीएसपी पोर्टल को स्वास्थ्य सेवाओं में गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा, "यह पोर्टल रीयल-टाइम डेटा संग्रह और विश्लेषण के माध्यम से बीमारियों की शीघ्र पहचान और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।" उनके कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया।

सीएमओ राकेश सिंह ने बताई पोर्टल की खूबियां

सीएमओ राकेश सिंह ने बताया कि यूडीएसपी पोर्टल के माध्यम से पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टिटनेस जैसी टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की डिजिटल निगरानी होगी। उन्होंने कहा, "पोर्टल पर फोटो और डेटा अपलोड के जरिए जिले और राज्य स्तर पर बीमारियों की पहचान और प्रतिक्रिया की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया गया है। यह नागरिकों को उनकी लैब रिपोर्ट ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।"

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में हुआ शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पोर्टल के लॉन्च के दौरान एक ऑनलाइन कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें राज्य स्तर के विशेषज्ञों ने इसकी तकनीकी विशेषताओं को समझाया। यह पोर्टल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से विकसित किया गया है, जो राष्ट्रीय पोर्टलों के साथ एकीकृत है।

नागरिकों को मिलेगी सहूलियत

यूडीएसपी पोर्टल न केवल स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बल्कि आम नागरिकों के लिए भी उपयोगी होगा। यह पोर्टल टीकाकरण कवरेज में सुधार, रोगों की शीघ्र पहचान और लैब रिपोर्ट की ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। औरैया में इसकी शुरुआत जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह अन्य जिलों के लिए भी एक मॉडल के रूप में काम करेगा।

Location : 

Published :