रायबरेली में दो सड़क हादसे: अनियंत्रित डंपर दुकान में घुसा, दो कारों की टक्कर से मचा हड़कंप

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बछरावां–मोरावा मार्ग पर शेखपुरा समुदाय गांव के पास गिट्टी से लदा एक अनियंत्रित डंपर अचानक सड़क किनारे स्थित एक गारमेंट्स दुकान में जा घुसा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Raebareli: रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बछरावां–मोरावा मार्ग पर शेखपुरा समुदाय गांव के पास गिट्टी से लदा एक अनियंत्रित डंपर अचानक सड़क किनारे स्थित एक गारमेंट्स दुकान में जा घुसा। हादसे के समय सड़क किनारे से गुजर रहा एक साइकिल सवार छात्र डंपर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर परिचालक की हालत नशे में थी और चालक ने गाड़ी उसे सौंप दी थी। नशे की हालत में नियंत्रण खोने के कारण डंपर तेज रफ्तार में दुकान से टकरा गया, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद छात्र को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Raebareli Accident: रायबरेली में डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, डीजल सड़क पर बिखरा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक व खलासी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक की लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण बताया।

जानवर को बचाने में दो कारों की जोरदार टक्कर

दूसरी घटना रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में सतांव गन्ना कांटा के पास हुई, जहां आज दिन में तेज रफ्तार से जा रही दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसा तब हुआ जब सामने अचानक एक जानवर आ गया। सामने वाली कार के चालक ने जानवर को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार ने तेज गति में आकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

गुरबक्शगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त कारें एक ही व्यक्ति की हैं और हादसा जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ है।

रायबरेली में रंग लाई जनप्रतिनिधियों की मेहनत, किसानों को मिलने लगी खाद

तेज रफ्तार और लापरवाही बन रही बड़ी वजह

रायबरेली में एक ही दिन में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं एक लापरवाही की वजह से और दूसरी तेज रफ्तार के कारण। दोनों ही मामले सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाए और चालक व परिचालक के नशे की हालत में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई करे। रायबरेली पुलिस ने कहा है कि दोनों मामलों में जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 17 November 2025, 6:35 PM IST