

जिले से छह पुलिसकर्मी सरकारी नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिसकर्मियों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर
फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जब नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ जा रहे पुलिसकर्मियों की बुलेरो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में बुलेरो सवार छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज के निकट हुआ।
सामने से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले से छह पुलिसकर्मी सरकारी नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ जा रहे थे। तभी खुदागंज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद बुलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों के नाम
इस हादसे में मंयक, बॉबी, सोनू, प्रदीप, प्रवेंद्र और जितेंद्र नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत उपचार के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए।
अस्पताल में पुलिस अधीक्षक ने जाना हालचाल
घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह खुद अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टरों से बात की और हर संभव बेहतर उपचार देने को कहा। एसपी ने कहा कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर आवश्यक सहायता दी जाएगी।
हादसे से पुलिस महकमे में हड़कंप
इस सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सभी घायल पुलिसकर्मी सेवा में आने वाले थे और नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ जा रहे थे। ऐसे में ये हादसा पूरे महकमे के लिए चिंता का विषय बन गया है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया था। पुलिस हादसे की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।