महराजगंज में बारिश के बाद आफत! सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

महराजगंज में बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया, लेकिन यह बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही हैं। जनपद की कई सड़के बारिश के बाद जलमग्न हो गयी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने फरेंदा तहसील में रोड बरसात के दिनों में तालाब में बदल गई हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 July 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया, लेकिन यह बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही हैं। जनपद की कई सड़के बारिश के बाद जलमग्न हो गयी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने फरेंदा तहसील में रोड बरसात के दिनों में तालाब में बदल जाता है, जिससे राहगीर समेत आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संलाददाता के अनुसार फरेंदा तहसील अंतर्गत पड़ने वाले समरधीरा-शाहपुर जंगल रोड पर गोकुलपूरा टोल पर बीच सड़क तालाब में परिवर्तित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की बरसात के दिनों मे स्थिति और भी दूभर हो जाती है, गाड़ियों के गुजरने से पड़ने वाले छीटें से पैदल गुजरने वाले राहगिरो का चलना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों ने बताई समस्या

ग्रामीणों ने बताया की ये सड़क जब बनी तो इस जगह ढाल नीचे कर दिया गया, आसपास नाली न होने से सारा पानी रोड पर इकट्ठा हो जा रहा। जिससेy कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो जा रही। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि बगल में खाली सरकारी गड्ढा था जिसमे पानी जाता था। जिसे लोगों ने अतिक्रमण कर पाट लिया है।अब सारा पानी रोड पर ही जाम हो जा रहा।

बोले जनप्रतिनिधि

गाँव के जनप्रतिनिधि रामकलेवा यादव ने बताया की ये स्थिति कई महीनों से बनी हुई है। रोड पर जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती है। अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है जल्द कोई ठोस निष्कर्ष निकलेगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 July 2025, 5:17 PM IST