बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा: बच्चे को बचाने में फोर्स चालक की मौत, गांव में छाया मातम

बलिया के मनियर में फोर्स वाहन चालक हरेराम गोंड की बच्चा बचाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव में शोक, प्रशासन से मुआवजे की मांग। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 July 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक फोर्स वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने एक मासूम बच्चे की जान बचाने की कोशिश की। लेकिन बदले में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा मनियर क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी नई बस्ती चट्टी के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। साथ ही हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

मृतक की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हरेराम गोंड (50 वर्ष) पुत्र स्व. रामदेव गोंड, निवासी पिपरपाती गांव, बांसडीह रोड, बलिया के रूप में हुई है। हरेराम फोर्स वाहन से सहतवार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन मनियर थाना क्षेत्र में पहुंचा, अचानक एक साइकिल सवार बच्चा सड़क पर आ गया।

ऐसे हुआ वाहन अनियंत्रित
बच्चे को सामने देख हरेराम ने तुरंत ब्रेक मारने और वाहन को मोड़ने की कोशिश की। इस प्रयास में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और करीब 10 मीटर तक घिसटता चला गया। बता दें कि इस दौरान हरेराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने की मदद
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही हरेराम ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हरेराम गोंड गांव में एक मिलनसार, ईमानदार और जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस बच्चे को बचाने की कोशिश में उन्होंने अपनी जान दी, वह पूरी तरह सुरक्षित है। यह जानकर ग्रामीणों को थोड़ा सुकून जरूर मिला, लेकिन हरेराम की असामयिक मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने की प्रशासन से बड़ी मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। हरेराम की यह बेमिसाल कुर्बानी न सिर्फ मानवता की मिसाल बनी, बल्कि यह भी दिखा गई कि कैसे किसी की जान बचाने की कीमत एक जीवन से चुकाई जा सकती है।

Location : 

Published :