

बलिया में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जब एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला देखने को मिला है, जहां शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार से चल रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बता दें कि गंगा नदी से राजपुताना लिखी हुई (BR 44 P 7323) रजिस्ट्रेशन नंबर वाली काले रंग की स्कॉर्पियो को प्रशासन द्वारा निकाला गया। वहीं गाड़ी में सवार सभी युवकों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मृतक का नाम सावन कुमार सिंह बताया जा रहा है।
स्कॉर्पियो में बरामद हुए तीन शव
हालांकि गाड़ी से कुल तीन शव बरामद किए गए हैं। यह सभी युवक बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। बता दें कि यह गाड़ी बलिया जिले के भरौली की तरफ से पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु होते हुए बिहार प्रांत के बक्सर जा रही थी। तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी।
शव की शिनाख्त जारी
यह देख यूपी और बिहार दोनों तरफ के प्रशासन और आमजन मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद प्रशासन स्कॉर्पियो में सवार लोगों की तलाश में जुट गई। स्कॉर्पियो में तीन-चार लोग सवार थे और हादसे में सभी की मौत हो गई। हादसे में मारे गए केवल एक युवक की पहचान हुई है, जबकि शेष मृत युवकों की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बाबत नरही थाना अध्यक्ष फहीम फरीदी ने बताया कि वाहन में तीन लोगों के सवार थे। यह सभी लोग बिहार के बक्सर के रहने वाले है जो बलिया से वाया भरौली सेतु होते हुए अपने गांव बक्सर जा रहे थे।
अन्य सड़क हादसा
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर जेठमलपुर गांव के पास भी शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बिहार से बालू लेकर वाराणसी की ओर जा रही एक हाईवा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में पलट गई। हादसे का कारण सामने आए एक जानवर को बचाने की कोशिश बताया जा रहा है।