बिजनौर में दर्दनाक हादसा: धामपुर शुगर मिल के टैंकर में दो युवकों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

बिजनौर के धामपुर शुगर मिल के वेस्टेज प्लांट टैंकर में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौत का कारण जहरीली गैस से दम घुटना बताया जा रहा है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 9:36 AM IST
google-preferred

Bijnor: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र स्थित धामपुर शुगर मिल से मंगलवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मिल के वेस्टेज प्लांट के एक टैंकर में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों की मौत जहरीली गैस से दम घुटने के कारण बताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

HR मैनेजर ने दी पुलिस को सूचना

घटना की जानकारी 16 सितंबर 2025 को शाम करीब 7 बजे धामपुर शुगर मिल के एचआर मैनेजर विजय गुप्ता ने थाना धामपुर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बायो वेस्टेज प्लांट के टैंकर में दो शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

बिजनौर में दर्दनाक हादसा: धामपुर शुगर मिल के टैंकर में दो युवकों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

मृतकों की पहचान

टैंकर के पास पहुंचे अधिकारियों ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि ट्रैक्टर के पीछे लगे गोल टैंकर में दो शव पड़े हुए हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई: मुकेश पाल (25 वर्ष), पुत्र कैलाश, निवासी ग्राम सरकड़ा चकराज मलपुर, थाना धामपुर सलमान (28 वर्ष), पुत्र महबूब, निवासी ग्राम पल्लावाला, थाना धामपुर बताया गया कि मुकेश ट्रैक्टर चालक था, जबकि सलमान कबाड़ी का फेरी वाला था।

जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

प्राथमिक जांच में पता चला है कि टैंकर धामपुर शुगर मिल के केमिकल यूनिट से बायो कंपोस्ट लेकर वेस्टेज प्लांट पहुंचा था। माना जा रहा है कि सफाई के दौरान टैंकर के अंदर जहरीली गैस बन गई, जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। शवों पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Sarkari Naukari: युवाओं के लिए सुनहरा मौका! सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, यहां जानें पूरी डिटेल

परिजनों का आरोप: हत्या हुई है

घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिजन मिल परिसर पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा उपायों के युवकों को टैंकर में क्यों भेजा गया? कुछ परिजनों ने मिल प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल उठाए।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

घटनास्थल पर एसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसडीएम, सीओ सौरभ ठाकुर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

जनपद बिजनौर में एक ही दिन तीन शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका

इलाके में शोक की लहर, कार्रवाई की मांग

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग मिल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं और सख्त जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Location :