महराजगंज में ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप, जानें पूरा मामला

महराजगंज के लालपुर गांव में ट्रैक्टर चालक हबीब की इलाज के दौरान मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 July 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत कोल्हुई थानाक्षेत्र के लालपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लालपुर गांव निवासी हबीब (30 वर्ष) पास के एक प्लॉट पर ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को प्लॉट मालिक उसे एक वाहन में घर लाया और दावा किया कि हबीब को लकवा (फालिज) का दौरा पड़ा है। इसके बाद परिजन उसे तुरंत बनकटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

परिजनों ने जताई संदिग्धता

जानकारी के अनुसार, शनिवार को इलाज के दौरान हबीब की मौत हो गई। परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए संदिग्ध बताया। उनका आरोप है कि हबीब की हालत मारपीट के कारण बिगड़ी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचित कर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Police reached the village for investigation

गांव में जांच के लिए पहुंची पुलिस

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोल्हुई थाने के एसओ आशीष सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हबीब की मौत से उठे कई सवाल

गौरतलब है कि हबीब की मौत ने गांव में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों के आरोपों और पुलिस जांच के बीच सच्चाई सामने आने की प्रतीक्षा है। यह मामला न केवल स्थानीय लोगों बल्कि प्रशासन के लिए भी गंभीर चुनौती बन गया है। वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिस से मामले की जांच करने और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 July 2025, 1:03 PM IST