कानपुर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, कहा- किसी भी कीमत पर अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने महिला एवं बाल अपराधों को अत्यंत गंभीरता से लेने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रत्येक शिकायत का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जाए तथा पीड़िताओं को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मिशन शक्ति केंद्रों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए गए।

Raebareli: जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित किरण बहुउद्देशीय हॉल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए स्पष्ट निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने, वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने तथा गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने महिला एवं बाल अपराधों को अत्यंत गंभीरता से लेने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रत्येक शिकायत का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जाए तथा पीड़िताओं को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मिशन शक्ति केंद्रों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए गए।

फर्जी बाबाओं और ठगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गोष्ठी में तंत्र विद्या, झाड़-फूंक और अन्य अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं, फर्जी जमानतदारों, सूदखोरों, फर्जी बैंक खाते खोलने वालों तथा फर्जी सिम बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तत्वों का चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा।

बदायूं में ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरे दर्जनों गौवंश पकड़े, कई मृत; हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

अवैध नशे और जुआ-सट्टे पर सख्ती

डॉ. यशवीर सिंह ने अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जुआ और सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

जनविश्वास बढ़ाने पर दिया गया जोर

पुलिस अधीक्षक ने आमजन के साथ मधुर व्यवहार और संवाद स्थापित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार ही जनता का विश्वास बढ़ाने का सबसे मजबूत माध्यम है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समयबद्ध समाधान करें।

DRDO ने आसमान में बनाया नया सुरक्षा कवच, दुश्मनों की रणनीति को पहले ही बता देगा, जानें कैसे

साइबर अपराध से निपटने के लिए जागरूकता अभियान

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

गश्त और चेकिंग व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग, नियमित रात्रि गश्त, पीआरवी तथा बीट प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए, जिससे अपराधों की रोकथाम के साथ त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित की जा सके।

ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन का आह्वान

गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही जनपद में शांति, सुरक्षा और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 December 2025, 5:43 AM IST