

धमकी भरा यह मेल शनिवार सुबह करीब 7 बजे भेजा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी
आगरा: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी ने शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। पर्यटन विभाग को एक ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई। जिसके बाद तुरंत ही ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई और करीब तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, गहन जांच के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह मेल झूठा (हॉक्स मेल) निकला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, धमकी भरा यह मेल शनिवार सुबह करीब 7 बजे भेजा गया। मेल भेजने वाले की पहचान केरल निवासी सव्वाकू शंकर की ई-मेल आईडी से हुई है। यह मेल उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, दिल्ली पुलिस और एक अन्य ईमेल आईडी (अभय श्रीवास्तव) पर भेजा गया था। मेल में दावा किया गया था कि ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक RDX से उड़ा दिया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, शुरू हुआ तलाशी अभियान
जैसे ही यह मेल सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचा। पूरे ताजमहल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया। दोपहर एक बजे से CISF, ताज सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, स्निफर डॉग्स और पर्यटन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं।
मुख्य गुंबद, चमेली फर्श, मस्जिद परिसर, बगीचे, दालान और अन्य सभी हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली गई। सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों को पेन जैसी छोटी वस्तुएं तक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी। ताजगंज और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
पर्यटकों से कहा गया- यह सुरक्षा अभ्यास है
ताजमहल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। सघन जांच के कारण पर्यटकों में घबराहट न फैले। इसके लिए अधिकारियों ने सतर्कता बरती। जब कई पर्यटकों ने पूछताछ की तो सुरक्षा अधिकारियों ने इसे "सुरक्षा ड्रिल" बताया। इससे लोगों में अफरातफरी नहीं मची और सामान्य रूप से ताजमहल में आवाजाही होती रही।
अधिकारियों की मौजूदगी और निगरानी
पूरे तलाशी अभियान के दौरान ताज सुरक्षा के एसीपी सैयद अरीब अहमद और CISF कमांडेंट वैभव कुमार दुबे खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने हर तलाशी बिंदु पर निगरानी रखी और टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। तलाशी अभियान दोपहर करीब 3 बजे तक चला। जिसके बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर राहत की सांस ली गई।
साइबर सेल कर रही जांच
एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यह धमकी भरा मेल झूठा निकला (हॉक्स मेल) है। जिसे केरल से भेजा गया था। इसी तरह के मेल देश के कई अन्य स्थानों पर भी भेजे गए थे। जिससे आशंका है कि यह किसी साइबर अपराध या मानसिक विकृति से ग्रसित व्यक्ति की हरकत हो सकती है। साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। जो मेल भेजने वाले की वास्तविक पहचान, स्थान और मंशा की जांच कर रही है।
सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी
ताजमहल को लेकर पहले भी समय-समय पर इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर बार मुस्तैद रही हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जाता और ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।