

सोनभद्र में चार बच्चों के बाप ने रचाई तीसरी शादी, पंचायत ने कहा- समाज में अब जगह नहीं।
Sonbhadra: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चार बच्चों के पिता संजय पासवान ने चार बच्चों की मां ललिता देवी से मंदिर में शादी कर ली। दोनों पहले से विवाहित थे, बावजूद इसके उन्होंने अपने जीवनसाथियों और बच्चों की परवाह किए बिना यह कदम उठाया।
संजय की यह तीसरी शादी है। पहले उन्होंने शांति देवी को “काली और बदसूरत” कहकर छोड़ा, फिर 17 साल तक साथ रहने के बाद दूसरी पत्नी मनीषा और चार बच्चों को भी छोड़ दिया। उधर, ललिता देवी अपने पति महेंद्र पासवान और तीन बच्चों को छोड़कर सिर्फ एक बेटी के साथ संजय के साथ चली गईं।
इस घटना के बाद पासवान समाज में भारी आक्रोश फैल गया। महापंचायत बुलाकर संजय को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। मनीषा देवी और महेंद्र पासवान का रो-रो कर बुरा हाल है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में है। गांववालों ने इसे “प्रेम नहीं, जिम्मेदारी से भागने वाला अपराध” बताया है। पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अड़े हैं।