हरदोई में चोरों का तांडव! व्यापारी के घर में लाखों की बड़ी सेंध, नकदी-जेवर ले उड़े बदमाश

यूपी के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कछौना में घर के भीतर चोरों ने वार करते हुए व्यापारी के भाई पर हमला कर 20 लाख का माल चुराकर फरार हो गए।

Updated : 6 July 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

Hardoi: जिले के कछौना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित इमलीपुर मोहल्ले में एक कपड़ा व्यापारी के घर में शनिवार रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने व्यापारी के घर में घुसकर न केवल नकदी और गहने चुरा लिए, बल्कि घर में मौजूद युवक पर जानलेवा हमला भी कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित व्यापारी आयुष गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे उनका पूरा परिवार भोजन कर आराम करने चला गया था। रात लगभग 10:15 बजे उनका छोटा भाई प्रखर गुप्ता किसी काम से उठा तो अचानक घर में छिपे एक बदमाश ने उस पर हमला कर दिया और गला दबाने की कोशिश की। शोर मचने पर घर में अफरा-तफरी मच गई, जिससे डरकर बाकी दो बदमाश छत के रास्ते से फरार हो गए।

लाखों का माल चुराकर फरार हुए चोर

चोरों ने घर में रखी दो अलमारियों को निशाना बनाया। पहली अलमारी से ढाई लाख रुपये नकद और दूसरी से साढ़े बारह लाख रुपये नकद ले गए। इसके अलावा चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर भी चोरी कर लिए। चुराए गए गहनों में 4 ग्राम वजनी कान के बाले, 7 ग्राम के झाले, 18 ग्राम की 4 अंगूठियां और 12 ग्राम की सोने की चेन शामिल है। इस तरह कुल चोरी की अनुमानित रकम 20 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है।

Theft Case in Hardoi

अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी नृपेंद्र कुमार पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सके।

गला दबाकर मचाया कोहराम

पुलिस फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। आसपास के घरों में भी पूछताछ की जा रही है और चौराहों पर लगे कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी वारदात पहली बार हुई है। लोगों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने की मांग की है।

पुलिस की तत्परता और जांच पर अब यह निर्भर करता है कि इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी कब तक सुलझती है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 6 July 2025, 5:16 PM IST