Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात से हड़कंप, एक लाख रुपये गायब

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर में चोरी की वारदात में चोरों ने एक लाख रुपये चुराए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस की गश्त और चोरी के मामलों के समाधान पर सवाल उठा रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 July 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर कॉलोनी में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुबह के समय क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित व्यक्ति ने अपने मकान के ऑफिस से चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। यह चोरी की वारदात अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है, जिसमें चोरों ने नगद रुपये पर हाथ साफ किया है, हालांकि अन्य कोई सामान चोरी नहीं हुआ।

पीड़ित बृजेश सिंह, जो एक कंपनी में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि वह मकान के किराएदार हैं। उनका मकान जगनारायण चौबे के नाम पर है और वह यहां ऑफिस संचालित करते हैं। चोरों ने उनके ऑफिस में रखे गए एक लाख रुपये पर हाथ साफ किया। बृजेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह पांच बजे तब हुई जब वह पानी पीने के लिए किचन की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि ऑफिस का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लाकर टूटा हुआ था।

बृजेश सिंह ने बताया कि कंपनी के मालिक ने ऑफिस में एक लाख रुपये खर्च के रूप में रखे थे, जिन्हें चोरों ने चोरी कर लिया। हालांकि, ऑफिस का कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ है। चोरों ने केवल नगद पैसे पर ही हाथ डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद, मकान मालिक के मैनेजर ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया। पीड़ित का कहना है कि लगभग 1 लाख रुपये चोरी हुए हैं।

ओबरा थाना पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि कैमरों की फुटेज से चोरों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके की गश्त बढ़ाने की बात भी कही है।

हालांकि, क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई है और गश्त के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गश्त सिर्फ दिखावे के लिए होती है और जरा सा भी कोई बड़ी घटना होती है तो तुरंत सामने नहीं आती। लोग इस बात से भी नाराज हैं कि पिछले कुछ समय से ओबरा पुलिस ने कई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं किया है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 28 July 2025, 3:39 PM IST