Lucknow News: पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, गांव में फैली सनसनी

लखनऊ के पकरा गांव में रवि ने शराब के नशे में पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया। सोमवार सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस जांच जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 July 2025, 10:05 AM IST
google-preferred

Lucknow: माल थाना क्षेत्र के पकरा गांव में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और फिर सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर आम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान रवि (28) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सीमा (25) के साथ चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। वह 24 जुलाई को अपने बीमार बहनोई को देखने गांव आया था और तभी से पकरा गांव में रुका हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार रवि शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था।

कहासुनी में हुई हत्या
रविवार को किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई। गुस्से में आकर रवि ने सीमा पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त उनकी चार साल की बेटी पलक बाहर खेल रही थी। जब वह घर के अंदर गई तो उसने मां को खून से लथपथ तड़पते देखा और रोने लगी। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और अंदर का नजारा देख दंग रह गए। सीमा की आठ साल की दूसरी बेटी पायल भी घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी।

गांव में मचा हड़कंप

गांव में मचा हड़कंप

पोड़ियों का बयान
पड़ोसियों का कहना है कि उस समय घर के अंदर तेज आवाज में गाना चल रहा था, जिससे किसी को भी अंदर हो रही घटना का पता नहीं चला। हत्या के बाद रवि मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई थी।

मौके पर पहुंची
सोमवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ पर उसका शव फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का मानना है कि रवि ने अपराधबोध में आकर आत्महत्या की है।

माल थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद और शराब के नशे में हुई हत्या का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 28 July 2025, 10:05 AM IST