Site icon Hindi Dynamite News

बीजापुर खाद केंद्र पर किसान की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस जांच में जुटी

जिले के सिसवा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बीजापुर खाद केंद्र पर खाद लेने आए किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब किसान सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुका था और खाद मिलने ही वाला था।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बीजापुर खाद केंद्र पर किसान की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस जांच में जुटी

Maharajganj: जिले के सिसवा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बीजापुर खाद केंद्र पर खाद लेने आए किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब किसान सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुका था और खाद मिलने ही वाला था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया दक्षिण टोला निवासी रमाशंकर (पुत्र पर परमहंस) गुरुवार शाम करीब 5 बजे बीजापुर स्थित खाद केंद्र पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे केंद्र के अंदर गए और खाद वितरण से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं लेकिन खाद प्राप्त करने से ठीक पहले ही वे अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

इस संबंध में सीडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मामला हार्ट अटैक का है। उन्होंने कहा, “किसान खाद लेने के लिए केंद्र के अंदर गया था, जहां हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।” हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version