

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कप्तानगंज इलाके में पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान बवाल मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन लिया हैं, कावड़ यात्रा की आड़ में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुए पुलिस के बैरिकेड को भी आग के हवाले कर दिया था।
कावड़ यात्रा में बवाल
Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती में कप्तानगंज इलाके में पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान बवाल मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन लिया हैं, कावड़ यात्रा की आड़ में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुए पुलिस के बैरिकेड को भी आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
घटना 21 जुलाई को कप्तानगंज कस्बे में आई थी। धार्मिक यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए इन लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर तोड़फोड़, आगजनी कर कानून-व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई थी।
उपद्रवी ड्यूटीरत पुलिस बलों पर जानलेवा हमला करने लगे, आस पास के दुकानों पर तोड़ फोड़ करते हुए पथराव करने लगे पुलिस की स्लाइडिंग बैरियर अन्य बैरियर आस पास के होर्डिंग, पोस्टरों को तोड़ते हुए आगजनी कर पुलिस की गाड़ियों व लाठी डंडा चलाते रहे। आने जाने वाले राहगिरों, वाहनों एवं दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे जिससे मौके पर घंटों अफरा तफरी मची रही।
त्पात मचाने वाले सरगना सर्वेश यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव ग्राम तुर्कवलिया बड़की करमहिया, थाना सोनहा व उसके 20 सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानेदार कप्तानगंज सुनील कुमार गौड़ की तहरीर पर सेवेन क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसी कैमरे के फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिनन्दन ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा को सुरक्षित और अनुशासित बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होती है। भगवा वेश धारण कर अगर कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेता है या आम जनजीवन को बाधित करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जूआ में रुपये हारने के बाद उपद्रवी सर्वेश यादव उर्फ राहुल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम विवाद का रंग देने की नाकाम कोशिश की। करीब चार घंटे तक आगजनी, तोड़फोड़ कर पवित्र माहौल को अराजक बनाने की कोशिश की जाती रही।
एसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की साजिश को उजागर किया जा रहा है। बताया कि कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान सतर्क पुलिस व्यवस्था ने इस साजिश का पर्दाफाश किया।इनका मकसद सामुदायिक वैमनस्य फैलाकर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना था।