रायबरेली में यहां चोरों का आतंक, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई; कई चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में चोरों के आतंक का सफाया किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 13 मई को एक बड़ी कार्रवाई हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं, जिन्हें चोरी के माल के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने शावेज खान पुत्र निहाल अहमद निवासी गौरीशंकर मंदिर पुराना हैदरगंज थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ, सुनील उर्फ लल्ला पुत्र स्व. रामेश्वर निवासी श्यामनगर छजलापुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, शरीफ उर्फ बल्ली पुत्र मो. अली निवासी डाकू हमीदी मस्जिद दरियापुर थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ और भाटिया पुत्र तजम्मूल निवासी एफसीआई गल्ला गोदाम के पास दरियापुर थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह ने बताया कि इन अपराधियों के अपराध करने का तरीका कुछ यूं था कि इनमें से एक व्यक्ति सुनील उर्फ लल्ला दिन में घूम-फिरकरफिरकर रेकी करके सूचना देता था, जिसके बाद रात्रि में चारों लोग मिलकर चोरी करते हैं।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 6 अप्रैल को इन्होंने रायबरेली के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सम्राट नगर में बंद पड़े मकान से सोने-चांदीचांदी के आभूषण चोरी किए थे। उसी दिन इन लोगों ने थाना मिलएरिया क्षेत्र अंतर्गत शेम ऑटो गैराज से बैटरी व लोहे का सामान चोरी किया था। 23 मार्च की रात्रि को थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े मकान से सोने-चांदीचांदी के आभूषण व कुछ नगदी चोरी की थी। इन मामलों में संबंधित थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद से पुलिस इन चोरों की तलाश में थी।

अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए गए सामान में से कुछ सामान इन्होंने बेचकर जो पैसा मिला था, उसे खर्च कर दिया था। आज हम लोग सारस तिराहा ओवरब्रिज पर थे, वहीं पर सामान बांटने आए थे तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त शावेज खान के खिलाफ रायबरेली और लखनऊ के विभिन्न थानोंमें9नो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सुनील उर्फ लल्ला के खिलाफ रायबरेली में 10 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसी तरह शरीफ उर्फ बल्ली के खिलाफ लखनऊ व रायबरेली में 5 मुकदमे और भाटिया के खिलाफ रायबरेली में 3 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।

Location : 

Published :