गोरखपुर के गोला स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम अमित जायसवाल ने खेलों को शिक्षा का अहम हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उद्घाटन अवसर पर सरस्वती वंदना, मार्च पास्ट और मशाल प्रज्वलन आकर्षण का केंद्र रहे।

खेल-कूद प्रतियोगिता
Gorakhpur: गोला उपनगर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल मैदान देशभक्ति, अनुशासन और जोश से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गोला अमित जायसवाल, विद्यालय के संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल स्वर्णकार, प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार तथा प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्ज्वलन एवं मशाल जलाकर किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम अमित जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि मानसिक मजबूती, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की भावना को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को ईमानदारी, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई।
Gorakhpur Stabbing: कालेज परिसर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, छात्र पर जानलेवा हमला
विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के संरक्षक गिरधारीलाल स्वर्णकार ने कहा कि खेल सहयोग, संघर्ष और आत्मविश्वास की भावना को विकसित करते हैं। मजबूत शरीर में ही मजबूत मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी नितांत आवश्यक है।
उद्घाटन अवसर पर छात्राओं ने गजानन गजानन एवं मां सरस्वती सारदे जैसी मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग भर दिया। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी और जीत के संकल्प के साथ प्रतियोगिता में उतरने का संकल्प लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता वर्मा एवं रेवरेण्ट डीके सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन का विकास करती है। उन्होंने निष्पक्ष एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
Gorakhpur News: पोखरे में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
इस अवसर पर समन्वयक मनीष यादव, अनूप सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश यादव, बीके राय, मनोज पाण्डेय, शैलेष, दुर्गेश धर, सुशील, करूणेश सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा। जिससे पूरे क्षेत्र में खेल महोत्सव का माहौल बन गया।