आजमगढ़ में किशोर की हत्या का खुला राज, यह बना हत्या का कारण

आजमगढ़ पुलिस ने किशोर की हत्या का रजाफाश करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 May 2025, 6:44 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में किशोर की हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात बाद लगभग डेढ़ बजे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, बियर की तीन खाली कैन रेक्सीन की एक चप्पल, एक पैंट व शर्ट बरामद किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार मो. हामिद उर्फ सद्दाम ने बताया कि मृतक फहद के दोस्त संगम से मेरे छोटे भाई सहवान की एक महीने पहले कहासुनी हुई थी और कई बार वह मेरी बहन को आते-जाते कमेंट करता था। इस पर फहद को डांटा तथा चेतावनी दी थी। उसके बाद मौसा नन्हें के घर चला गया, जहां रोटी पकाने का काम करता। घर आने पर फहद जान से मारने की धमकी देता था। इससे डर गया कि कहीं वह मेरा नुकसान न कर दे। एक मई को सरायमीर से घर आया तो शाम 4 बजे फहद ने पार्टी मांगी। इसकी सूचना अपने दोस्त आतिफ खान को दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसा उसके बाद फहद की प्लेटिना बाइक से तीनो बियर लेने कोईनहा बाजार गए। फिर गांव के पूरब स्थित लक्ष्मी यादव के बंद पड़े ईट भट्टे के बगल लगे बबूल के पेड़ के नीचे कैन को रख दिया गया। आतिफ व फहद चखना लेने के लिए रोड पर गए, तो अपने घर से चाकू लेकर आ गया। फहद बाइक अपने घर पर खड़ी कर पैदल ही आतिफ के साथ ईट भट्टे पर आ गया। वहां सभी ने बियर पी। ज्यादा पीने से फहद पूरी तरीके से नशे में हो गया। फिर फहद का हाथ अपने कंधे पर रखकर चलने लगा और कुछ दूर ईट भट्टे के बगल खेत से करीब 100 मीटर चकरोड पर पहुंचा जहां बांए हाथ से उसकी गर्दन जकड़ कर दाएं हाथ से गला रेत दिया।

उसके बाद ईट भट्टे के चिमनी के नीचे लाश को छिपा दिया। आतिफ का फोन वहीं पर गिर गया, जिसे लेने के लिए ईट भट्टे के किनारे गए और वहां से मोबाइल के साथ खाली बियर कैन व फहद की हादिने पैर की चप्पल लेकर मजार के पास फेंक दिया। उसके बाद रामआसरे नाई के घर के सामने सरकारी हैण्डपम्प पर खून लगे हाथ-पैर को धुले तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू को रामाआसरे की मण्डई के बगल मे नरकट के झुण्ड मे फेक दिए। उसके बाद घर चले गए तथा दूसरा कपड़ा पहनकर सुबाष पुत्र गिरजा के घर बहूभोज में शमिल होकर घर आकर सो गए।

इस बीच रात में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि प्रकाश में आए आरोपित घर छोडक़र सुबह चले गए थे। आतिफ के छाता का पुरा हाईवे पुल के नीचे होने की जानकारी पर उसे और उसकी निशानदेही पर जेहरा पिपरी आया हामिद उर्फ सद्दाम को पकड़ लिया।

Location : 

Published :