खजनी में दबंगों का तांडव: आए दिन मनबढ़ रच रहे मारपीट की साजिश, दहशत में जनता

खजनी थाना क्षेत्र में दबंगई और अपराध बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात कोटही माता मंदिर मार्ग पर दबंग ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है पूरा मामला

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र इन दिनों अपराध और दबंगई का अड्डा बन चुका है। आए दिन दबंगों की गुंडागर्दी और बेखौफ अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। दरअसल, ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब कोटही माता मंदिर मार्ग के पास दबंगों ने भिटहा गांव निवासी कुलदीप पुत्र रामभजन को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुलदीप साइकिल से जा रहा था, तभी खुट्भार गांव निवासी आशीष यादव उर्फ चुलबुल पुत्र रामा यादव ने पुरानी रंजिश या छोटे से विवाद को लेकर उस पर हमला बोल दिया। चुलबुल ने कुलदीप को लात-घूंसे और मुक्कों से इतना पीटा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कुलदीप को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। होश में आने के बाद पीड़ित ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी चुलबुल यादव एक मंनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आठ माह पहले उसने अजय यादव नामक युवक को बुरी तरह पीटकर घायल किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन कथित तौर पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस ने आरोपी से तहरीर लेकर क्रॉस मुकदमा पीड़ित पर कर दिया और चार्ज शीट लगा दिया। इस कार्रवाई ने दबंगों का हौसला और बढ़ा दिया है।

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप

क्षेत्रवासियों का कहना है कि खजनी पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आम जनता में पुलिस के प्रति गुस्सा और अविश्वास बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि दबंगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून का राज बहाल हो सके। उक्त मामले में थनाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया अपराध करने वाला व्यक्ति कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया था, रात होने की वजह से चिकित्सीय जांच नहीं हो सकी। अब डॉक्टरी परीक्षण कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 June 2025, 11:21 AM IST