

देवरिया पुलिस ने विधायक और एक पत्रकार को फोन पर धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी और एक पत्रकार को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभियुक्त रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, जनपद देवरिया ने मोबाइल फोन के जरिए आपत्तिजनक भाषा में विधायक और पत्रकार को धमकी दी थी।
पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 628/2025, धारा 351(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
कैसे पकड़ाया आरोपी?
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रोहित यादव को उसके गांव सोनाडी, थाना भलुअनी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि धमकी देने के पीछे के उद्देश्य और अन्य संभावित संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
बता दें कि पुलिस की विशेष टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय, थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, थाना कोतवाली और कांस्टेबल राजू चौहान, थाना कोतवाली, देवरिया शामिल रहे।
वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी व्यक्ति को कानून का उल्लंघन करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी और एक पत्रकार को फोन पर धमकी देने के मामले में की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।