

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोहरपुर गांव में तेंदुए के हमले में दो वर्षीय मासूम मयंक की दर्दनाक मौत ने एक मां की कोख उजाड़ दी है। आइए, इस घटना की पूरी दिल दहलाने वाली कहानी सब हेडिंग के साथ पढ़ते हैं।
तेंदुए के हमले में मासूम की मौत
Bijnor: मेरी आंखों के सामने वह मां थी, जिसका हर शब्द दर्द से चीखा; लेकिन कोई शब्द इस हृदयविदारक क्षण को पूरी तरह बयान नहीं कर सकता । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोहरपुर गांव में तेंदुए के हमले में दो वर्षीय मासूम मयंक की दर्दनाक मौत ने एक मां की कोख उजाड़ दी है। आइए, इस घटना की पूरी दिल दहलाने वाली कहानी सब हेडिंग के साथ पढ़ते हैं।
बिजनौर की यह तस्वीर आज नहीं आनी चाहिए थी एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को गोद में लिए कराह रही है, जिसका दर्द बस रो कर ही बयान हो सकता है। मां ने नौ महीने उसे कोख में रखा था, अब उसी को अपनी गोद में मृत पाकर उसकी ममता रो रही है।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तेंदुए का आतंक#Bijnor #LeopardAttack #TragicIncident #UttarPradesh pic.twitter.com/XehtqN2yRP
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 3, 2025
रामजीवाला गांव से कुछ दूरी पर, गुलदार ने मासूम मयंक को खेलते-खेलते खेत में उठाकर ले गया। भाई-भाई की चीख पाकर मयंक छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक उसने अमूल्य जान छीन ली थी। यह घटना गृहणी की सबसे बड़ी आस शिक्षा व उज्जवल भविष्य की को ध्वस्त कर गई।
गुलदार के आतंक में मासूम की मौत
स्थानीय लोग बार-बार गुलदार की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को देते रहे, मगर विभाग “हाथ पर हाथ रखकर” बैठा रहा। अब एक मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा उफान पर है—उनका मानना है कि इंसान की मुस्कान से ज़्यादा जानवर की “कीमती” है, ऐसा ही वन विभाग का रवैया बताता है।
यह तस्वीर केवल एक वीडियो नहीं, बल्कि जीते-जीते हालात का वो दस्तावेज़ है जिसे मुख्यमंत्री खुद देखना चाहेंगे। क्या वह गारंटी दे सकते हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा नहीं होंगी? यह सवाल सिर्फ तस्वीर देखकर पूछने का है।
जनता पूछ रही है: क्या वन विभाग के पास मापदंड व उपकरण नहीं हैं? क्यों ग्रामीणों की सुरक्षा बाकी रहते वह मासूमों की रक्षा करने में अशक्त दिखता है? यदि उन्हें तनख्वाह मिली है, तो जिम्मेदारी निभाएं—आवारा गुलदारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करें, जनता को बचाएं।
इस खबर के माध्यम से हम यही चाहते हैं कि किसी और मां को यह दिन देखने को मजबूर न होना पड़े। अब यह वन विभाग व जिला प्रशासन की नींद से जागने की घड़ी है—या फिर वे भी जनता को राम-भरोसे छोड़ देंगे?