कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महाराजगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, इस बात पर दिया गया जोर

कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महराजगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 2 May 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महराजगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा एवं जिलाधिकारी अनुनय झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय प्रणाली में बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय से ही वादियों को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सकता है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से इस दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनहित में त्वरित न्याय हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पूर्व कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और बार के बीच बेहतर समन्वय से जटिल मामलों में भी न्याय सुनिश्चित हुआ है। साथ ही उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के आयुष्मान भारत कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु बार से सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार काउंसिल की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि अदालतों को सिर्फ निर्णय देने वाली संस्था नहीं, बल्कि न्याय करने वाली संस्था के रूप में कार्य करना चाहिए। तभी समाज में विश्वास और संतुलन बना रह सकता है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एसडीएम सदर, एआईजी स्टांप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 May 2025, 8:52 PM IST