मैनपुरी में बैंक खातों में 22.77 करोड़ रुपये की जमा धनराशि का रहस्य सुर्खियों में, जानिये पूरा मामला

मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिना दावे वाले बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये के निस्तारण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सरकारी प्रयासों के तहत जिले में 22 करोड़ 77 लाख रुपये की पहचान की गई, जिनमें से 2 करोड़ 14 लाख रुपये का निस्तारण किया जा चुका है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 December 2025, 6:00 PM IST

Mainpuri: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से मैनपुरी में बिना दावे वाले खातों में जमा धनराशि के निस्तारण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शुक्रवार को आयोजित हुआ, जिसमें कुल 328 खातों का निस्तारण कराया गया। इन खातों में जमा 2 करोड़ 14 लाख रुपये से संबंधित ई-केवाईसी और अन्य आवश्यक जानकारियों को अपडेट किया गया।

जिले में विभिन्न बैंकों के कुल 98 हजार 274 बिना दावे वाले खाते चिन्हित किए गए हैं, जिनमें करीब 22 करोड़ 77 लाख रुपये जमा हैं। इन खातों की लंबे समय से कोई सुध नहीं ली गई थी। ऐसे मामलों में खाताधारकों या उनके परिजनों को जानकारी के अभाव में धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही थी।

Mainpuri News: चकबंदी न्यायालय की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम से की शिकायत

आरबीआई, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में यह विशेष कैंप लगाया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे खातों की तलाश करना और संबंधित दस्तावेज दिखाकर खाताधारकों से खातों को अपडेट कराना रहा।

Mainpuri | Video | मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दिया बड़ा बयान

अग्रणी जिला प्रबंधक रामचंद्र साहा ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों में बिना दावे वाले खातों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि यदि खाताधारक या उनके उत्तराधिकारी जरूरी अभिलेख प्रस्तुत कर अपने खाते अपडेट कराते हैं, तो नियमानुसार लेन-देन की प्रक्रिया पूरी कर धनराशि का भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, एलडीएम कार्यालय और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक भी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि बिना दावे वाली धनराशि सही हकदारों तक पहुंच सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 20 December 2025, 6:00 PM IST