राजस्थान से बलिया आए दिव्यांग की शादी बनी धोखा, पैसे लेकर रफूचक्कर हुआ दलाल, ठगे हजारों रुपये

राजस्थान से बलिया आए दिव्यांग युवक और उसके परिवार को शादी का झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए गए। आरोपी दंपति मंदिर में बिठाकर लड़की लाने के बहाने फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यहां जानें पूरी घटना

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 9:55 AM IST
google-preferred

Ballia: राजस्थान से दिव्यांग युवक की शादी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बलिया निवासी एक युवक और उसकी पत्नी ने शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवक के परिजन से 80 हजार रुपये ठग लिए और फरार हो गए। इस धोखाधड़ी से आहत पीड़ित परिवार ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांग युवक के साथ उसका परिवार राजस्थान से बलिया शादी के सिलसिले में आया था। बता दें कि शादी की यह बातचीत बलिया निवासी एक युवक के माध्यम से हुई थी, जो वर्षों से राजस्थान में रह रहा था और पीड़ित परिवार के संपर्क में था। वह युवक अपने परिवार सहित दिव्यांग युवक को बलिया लेकर आया और एक मंदिर में सभी को बैठाकर शादी की रस्मों की बात कहने लगा।

आरोपी ने 50 हजार रुपये पहले भी लिए
पीड़ित परिवार के अनुसार, शादी से पहले लड़की को लाने के बहाने आरोपी युवक ने दिव्यांग दूल्हे के पिता से 80 हजार रुपये नगद ले लिए और कहा कि वह लड़की को लेकर आता है। लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार को शक हुआ। वहीं दिव्यांग युवक ने यह भी बताया कि वह खुद आरोपी को 50 हजार रुपये पहले ही दे चुका था।

सामाजिक कार्यकर्ता ने की पीड़ित की मदद
शाम तक इंतजार करने के बाद जब युवक और उसका परिवार नहीं लौटे तो परिवार को ठगी का एहसास हुआ। इस घटना से हताश पीड़ितों की मदद एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने की, जो उन्हें लेकर पचले पुलिस कोतवाली पहुंचाया। वहां से उन्हें जापलिनगंज पुलिस चौकी भेजा गया, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सदस्य का बयान
पीड़ित परिवार के सदस्य मोहित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक कई वर्षों से राजस्थान में उनके यहां काम करता था और उनकी विश्वसनीयता हासिल कर चुका था। उसने विश्वास दिलाया कि वह बलिया में एक योग्य लड़की से दिव्यांग युवक की शादी करवाएगा। भरोसा कर परिवार बलिया चला आया, लेकिन अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक व उसकी पत्नी की तलाश जारी कर दी है। घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, बल्कि उनके विश्वास को भी गहरी चोट दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें शादी, नौकरी या मदद के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जाती है। पुलिस को चाहिए कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाए और समाज को सतर्क बनाए। फिलहाल दिव्यांग युवक और उसके परिजन बेहद आहत और मानसिक रूप से परेशान हैं और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन उन्हें न्याय दिलाएगा।

Location : 

Published :