Mau News: जिला अस्पताल में तड़पती रही घायल, परिजनों को दौड़ाते रहे डॉक्टर, आखिर में हुई मौत

यूपी के मऊ जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अस्पताल की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस खबर में एक जिला अस्पताल की लापरवाही से निर्दोष महिला की जान चली गई बता दें कि यह घटना और कहीं की नहीं बल्कि मऊ जिला अस्पताल की है।

डॉक्टरों ने किया घायल महिला का इलाज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना से अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बता दें कि अस्पताल के डॉक्टर घायल महिला का इलाज करने के बजाय परिजनों को दौड़ाते रहे। लेकिन इलाज के आभाव में घायल महिला की तड़पकर मौत हो गई।

सड़क हादसे का शिकार हुई महिला
जानकारी के मुताबिक कोपागंज थाना क्षेत्र के काछी कला फोरलेन के पास ज़ैबुननिसा नाम की महिला अपने पति के बाइक से कहीं जा रही थी कि तभी एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि महिला का पति बाल बाल बच गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घायल महिला को पुलिस और परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया है चिकित्सको के द्वारा इलाज करने की बजाय परिजनों को दूसरे डॉक्टर के पास दौड़ाते रहे। लेकिन इलाज के आभाव में महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि हम अपने मरीज को अस्पताल लाये लेकिन डॉक्टर हम लोगों को दौड़ाते रहे और इलाज नहीं किया। जिसके बाद हमारे मरीज की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है और जल्द ही मामले की कार्रवाई करेगी।

अस्पताल लापरवाही का अन्य मामला
यूपी में अस्पताल लापरवाही के कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें मरीजों की मौत भी हो जाती है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं करती है। ऐसे ही एक मामला प्रयागराज में देखने को मिला था, जिसमें चार नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में पाया गया कि बाल गृह में मौजूद बच्चों की उचित देखभाल नहीं हुई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे ही कई अन्य मामले हैं, जिसमें सरकारी अस्पताल के नाम भी शामिल है।

Location :